हर रोज घट रही 'गेम चेंजर' की कमाई

  • Share on :

साउथ के सुपरस्टार एक्टर राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़े छूने के काफी करीब पहुंच गई है। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का अभी तक का कुल कलेक्शन 96 करोड़ 15 लाख रुपये के करीब जा पहुंचा है। एस.शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अफसोस कि यह सिनेमाघरों में वो कमाल नहीं दिखा सकी जिसकी इससे उम्मीद की जा रही थी। रिलीज के बाद से फिल्म की कमाई का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। राम चरण और कियारा आडवाणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ओपनिंग डे कलेक्शन 51 करोड़ रुपये रहा था। शनिवार को कमाई का आंकड़ा 57% घटकर महज 21 करोड़ 60 लाख रह गया। रविवार को कमाई में 26% की गिरावट आई और फिल्म ने महज 15 करोड़ 90 लाख रुपये कमाए। चौथे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर फिर एक गोता लगाया और सोमवार की कमाई 52% घटकर सिर्फ 7 करोड़ 61 लाख रुपये रह गई। फिल्म का अभी तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 96 करोड़ 15 लाख रुपये हो गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper