खाद गोदाम प्रभारी ने किसान के साथ की अभद्रता व झूमा झपटी
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
शिवपुरी /पिछोर - खबर पिछोर अनुविभागीय अंतर्गत पिछोर खाद गोदाम से है जहां पीड़ित किसान प्रधान लोधी नगरेला ने बताया कि मैं विगत दिन सोमवार को जब खाद लेने के लिए पिछोर गया और विधिवत लाइन में लगकर खाद लेने पहुंचा तो खाद गोदाम प्रभारी शिवांगी भट्ट ने मेरे साथ अभद्रता की और मेरी जमीन की किताब फाड दी साथ ही मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दिया, और मुझे धमकी दी साले तुझे जेल में बंद कर दूंगी तुम मेरे को कहां से किसान दिख रहा है । इस संबंध में पीड़ित किसान ने अनुविभागीय अधिकारी पिछोर एवं कलेक्टर शिवपुरी को आवेदन दिया। देखा जाए तो जिले में प्रशासन गरीब किसानों पर पूरी तरह से हावी है।
देखते हैं अब प्रशासन की ओर से क्या कार्यवाही की जाती है।

