इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और डाक विभाग के समन्वय से चलाया जाएगा वित्तीय निवेश अभियान
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी)। मध्य प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन को केंद्र में रखते हुए पूरे प्रदेश में एक महत्वपूर्ण वित्तीय निवेश अभियान 01 नवंबर 2025 से 31मार्च 2026 तक मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल विनीत माथुर के मार्गदर्शन में संचालित किया गया है,इस वित्तीय निवेश अभियान के क्रियान्वन हेतु नव सृजित शिवपुरी डाक संभाग के अंतर्गत पिछोर में ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत शाखा डाकपाल एवं ग्रामीण डाक सेवक कर्मयोगियों की समीक्षा बैठक एच एस भिलवार,अधीक्षक डाकघर शिवपुरी डाक संभाग के द्वारा पिछोर जनपद सभागार में दिनांक 30अक्टूबर 2025 को ली गई।इस बैठक में अब तक के प्राप्त व्यवसाय विकास की समीक्षा की गई और उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाला कर्मचारियों को पुरस्कार भी वितरित किए गए ।
साथ ही पिछोर डाक उप संभाग जिसमे पिछोर, बमोरकला, खनियाधाना, रन्नोद, खतौरा एवं बदरवास का एक बड़ा क्षेत्र आता है वहाँ की जनता को डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उनके घर घर पहुचाने के लिए "आपका डाकघर आपके द्वार, आपका बैंक आपके द्वार के तहत ग्राम में कैंप आयोजित कर
जनता के खाते खोले जाएंगे एवं जनता को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किए जाने हेतु उन्हें डाकघर की सभी योजनाओं जैसे बचत खाता , आईपीपीबी खाता खोलकर उसे POSA linkage से जोडा जाएगा एवं सावधि खाता (FD) आवर्ती खाते , सुकन्या खाते भी इस आ हीं में खोले जाएंगे।इस हेतु "रणनीति तैयार की गई। अधीक्षक डाकघर शिवपुरी श्री भिलवार द्वारा बताया कि इस अभियान के माध्यम से ना केवल व्यवसाय विकास में सहायता मिलेगी बल्कि इस अभियान में 01 बचत खाता और 01आई पीपीबी प्रीमियम खाता एक साथ खोल कर खाताधारक की डीवीटी भुगतान की सभी सुविधाएं एवं लाभ सेविंग ऑनलाइन ट्रेजेशन फैसिलिटी,त्वरित और एक साथ की जा सकेगी। इस प्रकार डाक विभाग के अभियान में खाते खुलवाने के बाद उक्त खाते से धारक को किसान सम्मान निधि , लाडली बहना एवं छात्रों को छात्रवृत्ति आदि डायरेक्ट बेनिफिट लेन देन का लाभ संबंधित नजदीकी डाकघर से मिल सकेगा।कार्यक्रम में भिलवार के साथ साथ शाखा प्रवन्धक, शिवपुरी रवींद्र कौरव एवं उप संभागीय निरीक्षक डाकघर पिछोर गौरव रघुवंशी उपस्थित रहे।

