एमर्स क्रिकेट अकादमी प्रीमियर लीग लेदर बॉल का पाॅच दिवसीय टूर्नामेंट का हुआ शुभारंभ
खिलाड़ी टूर्नामेंट के माध्यम से अपने राजगढ़ क्षेत्र का नाम क्रिकेट में रोशन करें - अश्विनी दीक्षित स्पोर्ट्स ऑफिसर
दिलीप पाटीदार
राजगढ़ ( धार )। आज एमर्स क्रिकेट अकैडमी राजगढ़ के तत्वाधान में पांच दिवसीय क्रिकेट प्रीमियर लीग लेदर बॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ .
जिसके मुख्य अतिथि श्री अश्विनी दीक्षित (pti) विकास खंड योग प्रभारी सरदारपुर, विशेष अतिथि श्री दीपक जैन उपाध्यक्ष नगर परिषद राजगढ़ एवं श्री दिलीप वागरेचा क्रिकेट प्रेमी द्वारा ध्वजारोहण एवं मैदान का पूजन कर शुभारंभ किया. सर्वप्रथम अतिथि देवो भव: के तहत अतिथियों का पुष्पमाला और स्मृति चिन्ह से स्वागत किया गया .
अतिथियों द्वारा मशाल प्रज्वलित कर स्टेट लेवल प्लेयर को मशाल सोंपी . खिलाड़ियों ने पूरे ग्राउंड में घूम कर बड़ी मशाल को प्रज्वलित किया . टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें भाग ले रही है . पूरी प्रतियोगिता लेदर बॉल से खेली जाएगी ! प्रतियोगिता 5 दिनों तक लगातार होगी .अतिथियों द्वारा दोनों टीमों के बीच टॉस कर मैच का शुभारंभ भी किया . अतिथियों ने अतिथि उद्बोधन में सभी खिलाड़ियों को एक नए लक्ष्य को प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया और क्रिकेट के माध्यम से अपने प्रदेश का नाम गैार्बान्वित करने को कहा गया . कार्यक्रम के कोच देव परमार एवं कुंदन मादड़ द्वारा पूरी प्रतियोगिता का संचालन किया जा रहा है .

