भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर का पंचवर्षीय निर्वाचन निर्विरोध संपन्न
कलेक्टर के मार्गदर्शन में हुई पारदर्शी प्रक्रिया, निर्वाचित पदाधिकारियों को दिए प्रमाणपत्र
इंदौर। भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ इंदौर का पंचवर्षीय निर्वाचन गुरुवार को कलेक्टर के मार्गदर्शन में निर्विरोध संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी शौर्य मल्होत्रा द्वारा पूरी प्रक्रिया पारदर्शिता से कराई गई तथा निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। जिला संघ अध्यक्ष भूपेंद्र अडसुरे, उपाध्यक्ष मनोहर मेहता, प्रमोद जाट, रमाकांत शर्मा, महिला उपाध्यक्ष भारती जमदड़, मीना राठौर और सुनीता बागोरा चुने गए। आजीवन सदस्य प्रतिनिधि अनुराग जाट रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टकलकर, झोन अध्यक्ष गजानन गावडे, समाजसेवी महेश अग्रवाल, आशीष दाणेज, प्रदीप मौठ, कौशल शिवहरे, अंकित चोपड़ा, देवेश जाट, निर्मला दिसोरिया और निर्मला बागोरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहायक राज संगठन आयुक्त प्रमोद गंगराड़े ने किया।

