अरावली परिसर में शिव मंदिर की नींव तोड़ी, शिलालेख क्षतिग्रस्त आस्था का अपमान
अरावली परिसर में शिव मंदिर की नींव तोड़ी, शिलालेख फेंका – धार्मिक भावनाएं आहत, रहवासियों में आक्रोश*
राजेश धाकड़
इंदौर। अरावली परिसर में प्रस्तावित शिव मंदिर के निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। रविवार को स्थानीय रहवासियों द्वारा विधिपूर्वक पूजा-पाठ और भूमि पूजन कर मंदिर की नींव रखी गई थी, लेकिन कुछ ही घंटों में परिसर के ही कुछ सदस्यों ने इस धार्मिक स्थल की नींव को तोड़ दिया। साथ ही, वहां स्थापित शिलालेख को क्षतिग्रस्त कर गार्डन से बाहर फेंक दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूजा स्थल पर रखी धार्मिक सामग्री को भी अस्त-व्यस्त कर दिया गया। इस घटना से हिन्दू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।
❝ यह केवल आस्था पर आघात नहीं, सामुदायिक सौहार्द पर हमला है ❞
– स्थानीय रहवासी
घटना के बाद आक्रोशित रहवासियों ने पुलिस थाने पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है कि यह कृत्य जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और समाज में विघटन फैलाने की नियत से किया गया है।
प्रशासनिक सक्रियता
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय विधायक के प्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंचे और रहवासियों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली। उन्होंने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए प्रशासन को मामले की गंभीरता से अवगत कराया।
पुलिस जांच जारी
वर्तमान में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

