सरकार ने विस में दी जानकारी, हुए दो दिवसीय जीआईएस पर 82.31 करोड़ रुपये हुए खर्च

  • Share on :

भोपाल। राजधानी भोपाल में 24 और 25 फरवरी को आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) पर 82.31 करोड़ रुपये खर्च किए गए। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विधानसभा में विपक्ष के उपनेता हेमंत कटारे के सवाल के जवाब में दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में राज्य में निवेश को आकर्षित करने के लिए आयोजित विभिन्न सम्मेलनों पर कुल 268 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इस बार GIS और रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव्स, इंटरएक्टिव सेशंस आदि के जरिए कुल 30.77 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए।
बता दें, ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय संग्राहलय में किया गया था। यहां पर एक दर्जन से ज्यादा डोम लगाए गए थे। मेहमानों को कार्यक्रम स्थल तक लाने ले जाने के लिए इलेक्ट्रिक बसें और गोल्फ कार किराए से ली गई थी। मेहमानों के लिए समिट में खास और विशेष इंतजाम किए गए थे। इस पर जीआईएस से पहले रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव्स का आयोजन किया गया। निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव यूके-जर्मनी और जापान की यात्रा पर गए। 
शहर की साज सज्जा पर करोड़ों खर्च 
बता दें, ग्लोबल इंवेसटर्स समिट (जीआईएस) के आयोजन से पहले भोपाल शहर की साज सज्जा पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए। इसमें लोक निर्माण विभाग में सड़क, नगर निगम ने पेटिंग और साज सज्जा के अलावा अन्य एजेंसियों ने भोपाल की सजावट पर राशि खर्च की।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper