अंतरविद्यालयीन प्रतियोगिता "अप्रतिम 2025" का भव्य शुभारम्भ
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर।आई आई एस टी ग्रुप ऑफ़इंस्टीट्यूट्स द्वारा आयोजित मध्य भारत की सबसे सबसे बड़ी अंतर्विद्यालयीन प्रतियोगिताओं में से एक "अप्रतिम 2025 " का भव्य शुभारम्भ आई आई एस टी परिसर में हुआ l 3 नवंबर से 5 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में शहर और आस-पास के क्षेत्रों के 120 से अधिक प्रतिष्ठित स्कूलों के 3000 से अधिक स्टूडेंट्स भाग ले रहे हैं l
प्रतियोगिता का आरम्भ पारम्परिक दीप प्रज्वलन और आतिशबाज़ी के साथ किया गया . मुख्य अतिथि और आई आई एस टी के ग्रुप एडवाइजर अरुण एस भटनागर द्वारा अप्रतिम मशाल का प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया l उद्घाटन समारोह में बी एस एफ बैंड द्वारा गार्ड ऑफ़ हॉनर दिया गया और भाग लेने वाले सभी स्कूल स्टूडेंट्स ने बी एस एफ बैंड की मधुर धुन में एक भव्य और अनुशासित मार्च पास्ट की प्रस्तुति दी l गेस्ट ऑफ़ हॉनर के रूप में डॉ प्रतीक श्रीवास्तव उपस्थित थे ।
संस्थान द्वारा पिछले 6 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमे स्पोर्ट्स और इंटेलेक्चुअल प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जाता है l इस वर्ष खेलों की श्रेणी में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, पिकलबॉल और फुटबॉल को सम्मिलित किया गया है वहीँ नॉन स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं में डिबेट, साइंस मॉडल, आईडिया टू स्टार्ट-अप और ग्रुप सिंगिंग (देशभक्ति गीत) का आयोजन किया जा रहा है . इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के स्कूली विद्यार्थी भाग ले रहे हैं . सभी प्रतियोगिताओं के विजेता और उपविजेताओं को कुल 2 लाख के नकद पुरस्कार दिए जायेंगे ।आई आई एस टी के ग्रुप एडवाइजर अरुण एस भटनागर ने सभी प्रतियोगियों के उत्साह और प्रतिस्पर्धी भावना की सराहना की और छात्रों को खेल भावना के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया . प्राचार्य आई आई एस टी डॉ केशव पाटीदार ने सभी प्रतियोगियों और अतिथियों का धन्यवाद् ज्ञापित किया . इस अवसर पर प्राचार्य आइआइपी डॉ निमिता मनोचा और प्राचार्य आइआइएम्आर डॉ सुयश झंवर भी उपस्थित थे l
अप्रतिम 2025 के माध्यम से आईआईएसटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स ने एक बार फिर छात्रों में शैक्षिक उत्कृष्टता, नवाचार और खेल कौशल को प्रोत्साहित करने के अपने संकल्प को प्रदर्शित किया।

