लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न
रिपोर्टर: मोहम्मद शमशाद | किशनगंज (बिहार)
किशनगंज के पोठिया, बल्दीहाट एवं शिवगंज क्षेत्रों में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बड़ी ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। व्रतियों ने नदियों और तालाबों के घाटों पर पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि महिला व्रतियों के लिए कपड़े बदलने की अलग व्यवस्था प्रत्येक घाट पर होनी चाहिए, ताकि उन्हें किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
शिकायतकर्ताओं सुरेंद्र महतो, दिलीप महतो, रामबाबू और दिनकटु राय ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण छठ पर्व के दौरान विद्युत आपूर्ति बाधित रही, व्रतियों के लिए जरनेटर का सहारा लेना पड़ा, जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई।
उन्होंने प्रशासन से मांग की कि आगामी अवसरों पर ऐसी समस्याओं से बचने के लिए विद्युत आपूर्ति और महिला सुविधा केंद्रों की उचित व्यवस्था की जाए।
स्थानीय श्रद्धालुओं ने बताया कि छठ घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता की स्थिति संतोषजनक रही, परंतु महिला सुविधाओं की कमी बड़ी समस्या बनकर सामने आई।
किशनगंज ब्यूरो

