3 साल बाद हुआ जघन्य हत्याकांड का खुलासा
रिपोर्टर मोहम्मद खालिद
बलरामपुर। बलरामपुर जिले के कोरंधा पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को ३ साल बाद सुलझाने में सफलता हासिल की है, इस जघन्य हत्याकांड की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,तीनों आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद साक्ष्य छुपाने के मंशा से मृतक की शरीर के अलग-अलग हिस्सों में नौ टुकड़े कर दिए थे, और बोरी में भरकर दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया था, और निर्भीक होकर गांव में ही रह रहे थे।
दरअसल पूरा घटनाक्रम जिले के कोरंधा थाना क्षेत्र इलाके के कर्राडाड है, जहां साल २०२२ के २७ फरवरी के दिन सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का लाश अनेक टुकड़ों व अधजली अवस्था में मिला था, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था, मामले की सूचना जैसे ही कोरंधा पुलिस को लगी तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर मर्ग कायम कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना में जुट गई थी, पुलिस ने मृतक की पहचान पास के ही गांव भवानीपुर के रहने वाले कामिल साय के रूप में हुआ था,और हर पहलू से जांच कर रही थी फिर भी आरोपियों तक पहुंचने में सफलता हाथ नहीं लग पा रही थी, वही, अब जाकर इलेक्ट्रॉनिक तकनीक के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचने में पुलिस सफल रही और हत्यारे भवानीपुर के ही रहने वाले हैं जो तीनों दोस्त हैं, पुलिस ने तीनों को अपने हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो घटना को अंजाम देना स्वीकार किया और बताया कि मटर खेत में जंगली सूअर फसाने के लिए नंगा तार लगाकर विद्युत प्रवाहित किया था जहां मृतक चपेट आने से मौत हो गई वही लाश को अन्य टुकड़ों में काटकर बुरे में भरकर टेंपो में लोड कर गांव से दूर फेंक कर वापस आ गए थे वहीं अब जाकर पुलिस ने इस अंधे काटने की गुटी को सुधारते हुए आरोपियों को पकड़ा और नई हिरासत पर जेल भेज दिया है।
-याकूब मेनन एसडीओपी बलरामपुर।