मुख्यमंत्री द्वारा दिया सम्मान सफाई मित्रों को किया समर्पित,सभी का किया आभार
दीपक तोमर
मंडलेश्वर। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित नगर परिषद मंडलेश्वर के अध्यक्ष विश्वदीप संतोष मोयदे ने अपना सम्मान सभी सफाई मित्रों कर्मचारियों और नगर के हर नागरिक को समर्पित किया जिन्होने नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया।नगर परिषद कार्यालय में आयोजित समारोह में सफाई कर्मियों को विशेष अतिथि का दर्जा देकर मंचासिन किया गया।यह अदभुद नजारा देख आम नागरिक हर्षित हुआ जब नालिया साफ करने वाले दारोगा मनोहर गोहर,शैलू गोहर और सलीम खान,सी एम ओ और अध्यक्ष के साथ मंच पर बैठे। सभी सफाई कर्मियों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में नगर परिषद के अध्यक्ष विश्वदीप संतोष मोयदे ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान में जो प्रदेश स्तर पर हमें सम्मान मिला है,उसके लिए हमारे सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत और लगन से किया गया कार्य है।सफाई मित्रों की टीम ने सफाई के लिए जो मेहनत की उसकी तारीफ के लिए शब्द नहीं है।जिस तरह लोग अपने घर आंगन की सफाई करते है उसी तरह हमारे सफाई मित्रों ने काम किया और नगर को सम्मान दिलाया। यह बड़े गर्व का विषय है कि मध्यप्रदेश के कुल 407 स्थानीय निकायों में 298 नगर परिषदें है।उनमें से मात्र 2 नगर परिषद ही सम्मानित हुई है जिनमें हम भी शामिल है।सी एम ओ संजय रावल ने कहा कि हमारे नगर में जिन पुराने नाली नालों की सफाई की गई वह कार्य बड़ा कठिन था हमारे सफाई मित्रो ने नालियों में अंदर तक उतरकर गाद निकाली वर्षों से चौक पड़ी नालिया साफ की।नर्मदा किनारों पर पड़ी गंदगी साफ की कुए बावड़ियों की सफाई पर भी ध्यान दिया और वृक्षारोपण भी किया। नर्मदा घाट पर अतिक्रमण हटाकर दुकानें सुव्यवस्थित की ।नगर परिषद का टचिंग ग्राउंड हरियाली से भर गया है जहां कचरे के निपटान की आधुनिक सुविधा युक्त यूनिट कार्य कर रही हैं यहां कचरे से खाद भी बनाया जा रहा है।कचरे से प्लास्टिक अलग कर उसके बंडल बनाने के साथ मल जल का शुद्धिकरण कर उससे सिंचाई की जा रही है। स्वच्छता ब्रांड एंबेसेडर यशवंत सिंह तवर ने सफाई मित्रों के सहयोग और समर्पण की सराहना की।इस अवसर पर महिला सफाई कर्मियों का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम को पूर्व विधायक प्रतिनिधि रत्नदीप मोयदे और साबीर पठान ने भी संबोधित किया इस अवसर पर पार्षद अनिल वर्मा पार्षद मुजीब कुरैशी पार्षद इमरान कुरैशी पार्षद प्रतिनिधि जगदीश केवट सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।कार्यक्रम के संचालन नोडल अधिकारी संजय कलोसिया ने किया।

