इंदौर फेंसिंग तलवारबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

  • Share on :

पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इंदौर। अभिनव कला समाज गांधी हाल में इन्दौर फेंसिंग स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 22 वीं इन्दौर जिला फेंसिंग तलवारबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ ओम सोनी उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश ओलिंपिक संघ के मुख्य आतिथ्य में तथा अनिल गुप्ता जिला क्रीड़ा अधिकारी, शिक्षा विभाग इंदौर स्कूल की अध्यक्षता में असिता  शर्मा डायरेक्टर मशवरा  वेलफेयर सोसाइटी और विपिन गांधी अध्यक्ष फेडेरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज अंतराष्ट्रीय संगठन के विशेष आतिथ्य में  का शुभारंभ किया गया।
संचालन अब्दुल राशिद ने किया तथा  मास्टर सईद आलम ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अनफाल अंसारी, शिनम खान, सोफिया अहमद , अहद खान ने किया।
बालक वर्ग में विजेताओं के नाम इस प्रकार से है अभ्युदय सिंह चौहान, नमीष गुजराती, ईशान चापावत , तोहिद, अबूबकर, ज़ैद नवाज़, जयदीप वर्मा, अल्तमस, हमजा इमरान खान, हमजा अब्दुल, लवनीश खन्ना, अजलान अब्बासी, मोइन खान, हुजैफा राजावत, अहद खान अमान खान, अतहर खान अबीर अग्रवाल, शान नवाज़, परम तूरखीआ, आहिल अहमद अमन चौधरी और फैजान खान।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper