बदमाशों ने किया छह माह की बच्ची का अपहरण, मांगी 14 लाख की फिरौती, पुलिस ने की घेराबंदी तो बच्ची को छोड़कर हुए फरार

  • Share on :

गुना। गुना जिले के आरोन क्षेत्र से 6 माह की बच्ची का अपहरण हो गया। बच्ची के पिता को खेत पर ठेके पर काम करने वालों पर अपहरण का शक था। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई। करीब चार घंटे की घेराबंदी के बाद आरोपी बच्ची को एक जगह छोड़कर फरार हो गए। रात 1 बजे पुलिस ने बच्ची को बरामद कर माता-पिता को सौंप दिया। 
जानकारी के अनुसार आरोन कस्बे की सरस्वती कॉलोनी के रहने वाले सोनू रघुवंशी पिता बलराम रघुवंशी की 6 महीने की बच्ची को दो बाइक पर सवार 5 से अधिक बदमाश उसके दादा की गोद से छीनकर फरार हो गए। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान सामने आया कि बच्ची को उसके पिता सोनू रघुवंशी के खेत पर बटिया (ठेके) पर काम करने वाले लेकर गए हैं। दोनों पक्षों के बीच पैसों को लेकर कुछ विवाद चल रहा है। बच्ची को ले जाने के कुछ समय बाद परिवार वालों के पास फिरौती के लिए कॉल आया और अपहरणकर्ताओं ने 14 लाख रुपये की मांग की।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू की। आरोन, राघौगढ़, सहित आसपास के थानों की पुलिस सक्रिय हुई। अपहरणकर्ताओं को इस बात का अंदेशा हो गया कि पुलिस उनके पीछे लग गई है। उनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने अपने गांव के सरपंच के जरिए बच्ची को एक जगह छोड़ दिया। सरपंच के माध्यम से बच्ची को पुलिस को सौंपा गया। करीब चार घंटे में बच्ची को बरामद कर लिया गया। बच्ची को लेकर पुलिस आरोन थाने पहुंची, जहां उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper