विधायक ने किये 2 करोड़ 59 लाख रूपये की लागत के विकास कार्यों के भूमि पूजन

  • Share on :

 पिछोर विधानसभा में ऐसी कोई पंचायत शेष नहीं रहेगी जिसमें विकास कार्य न हो
दैनिक रणजीत टाइम्स संवाददाता जगदीश पाल
पिछोर (शिवपुरी) पिछोर विधानसभा क्षेत्र में सुर्खियों में रहने वाले क्षेत्रीय विधायक प्रीतम सिंह लोधी अपने विकास कार्यों के नाम से भी पहचाने जाने लगे हैं! उन्होंने पिछोर तथा खनियाधाना के लगभग सभी ग्राम पंचायतों के विकास कार्यों में अपनी विधायक निधि के माध्यम से विकास कार्यों को करने का संकल्प लिया है! उनके द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को देखकर क्षेत्र की जनता भी विधायक के प्रति प्रसन्न नजर आ रही है, हाल ही में उन्होंने 02 करोड़ 59 लाख रुपए की लागत से भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया गया जिसमें ग्राम पंचायत नयागांव में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 65 लाख रू.,सामुदायिक भवन 25 लाख रू. यात्री प्रतीक्षालय 04 लाख रू. तथा सीसी रोड 21 लाख रुपए कुल 1 करोड़ 15 लाख रू.तथा वहीं गरेठा पंचायत में स्कूल बाउंड्री वॉल 10 लाख रू. सीसी रोड 15 लाख रू.,यात्री प्रतीक्षालय 04 लाख रू.,सीसी सड़क 10 लाख रू. की लागत से लगभग 45 लाख रू. की राशि का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया, इसके साथ-साथ आठ मई गुरुवार को खनियाधाना के सीतापाठा मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु 45 लाख रुपए विधायक निधि से दिए विधायक द्वारा बताया गया कि कुछ दिनों बाद टेंडर प्रक्रिया होने के पश्चात बाकी कार्य भी प्रारंभ होंगे उन्होंने सीतापाठा मंदिर में कार्यकर्ता तथा आम जनों के साथ उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर मंदिर के कार्य को प्रारंभ किया वहीं खनियाधाना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत सुजवाहा तथा ग्राम पंचायत कमालपुर दोनों पंचायत को 25-25 लाख रुपए की लागत से बनने वाला सामुदायिक भवन तथा तीन लाख रू. की राशि से बनने वाला छोटा समुदायिक केंद्र का भूमि पूजन तथा लोकार्पण किया गया! विधायक द्वारा बताया गया कि मैं पिछोर विधानसभा क्षेत्र की ऐसी कोई भी ग्राम पंचायत शेष नहीं रहने दूंगा जहां पर विकास कार्य न हो,मैं हर पंचायत में विकास कार्य करूंगा जहां ग्राम पंचयातो में पानी के टैंकरों की आवश्यकता थी वहां मैंने लगभग ग्राम पंचायतों में पानी के टैंकर की व्यवस्था की,तथा जहां  रोड,प्रतीक्षालय, सामुदायिक भवन, गरीबों को रहने के लिए जगह, अस्पताल, आदि ग्राम पंचायत में व्यवस्था नही थी वहां मेरे द्वारा पूरा करने का प्रयास कर रहा हूँ, मेरा लक्ष्य हमेशा एक ही है कि मैं पिछोर विधानसभा क्षेत्र को नंबर एक की विधानसभा बनाकर ही रहूंगा जिस कारण में आप लोगों के बीच दिन-रात रहकर मेहनत कर रह रहा हूं!

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper