मप्र भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री खंडेलवाल ने खजराना गणेश जी के पावन चरणों में पूजन-अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की

  • Share on :

भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल जी पदभार ग्रहण करने के उपरांत आज प्रथम बार इंदौर पधारे। इस अवसर पर उनके साथ प्रथम पूज्य भगवान श्री खजराना गणेश जी के पावन चरणों में पूजन-अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की। इसके उपरान्त गुरुद्वारा पहुंचकर श्रद्धाभाव से मत्था टेका तथा संगत के साथ अरदास की। 
इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय जी, साध ही मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट जी, संभाग प्रभारी श्री राघवेन्द्र गौतम जी, सांसद श्री शंकर लालवानी जी, महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, विधायक श्री रमेश मेंदोला जी, विधायक श्री महेंद्र हार्डिया जी, विधायक श्री मधु वर्मा जी, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री सुमित मिश्रा जी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्री श्रवण चावड़ा जी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री चिंटू वर्मा जी सहित सभी भाजपा परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper