सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान- सहजयोग
सर्वव्यापी शक्ति दुनिया में हर जगह मौजूद है और यह सच है। ईश्वर की इच्छा के बिना एक पत्ता भी नहीं हिलता। क्योंकि आपकी आत्मा के दर्शन के बाद ही आपको इस शक्ति का दर्शन होता है। और आप इस शक्ति को पहचानते हैं, आप इसे देखते हैं और जब यह आपके हाथों से बहने लगती है तो आप इसे पूरी गति दे सकते हैं। जब यह शक्ति आपके माध्यम से बहने लगती है, तो आप आश्चर्यचकित हो जाएँगे - आपकी मानसिक स्थिति और आपकी शारीरिक स्थिति बिल्कुल ठीक हो जाती है। सहज योग में बहुत कम लोगों को आत्मसाक्षात्कार के बाद डॉक्टर के पास जाने की ज़रूरत होती है।
सभी को अच्छा स्वास्थ्य मिलता है। अगर मानसिक समस्याएँ हैं, तो वे भी दूर हो जाती हैं। इतना ही नहीं, घर की समग्र स्थिति भी बेहतर हो जाती है। हर चीज़ को हर तरफ से बेहतर होना ही है।अगर ईश्वर आपके अंदर रहने का फैसला करते हैं - तो आपके शरीर, आपके मन, आपकी बुद्धि को साफ करने की ज़रूरत होती है, तभी ईश्वर वहाँ निवास करते हैं।
तो आइये परमात्मा के उस असीम प्रेम और आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए इस मूल शक्ति को सृष्टि के मूल उस ब्रहम से मिलाने के लिये आज ही सहजयोग से जुड़े।
इस अनमोल अनुभव का आनंद प्राप्त करने के लिए और अपनी आत्मा का योग परमात्मा से घटित करने के लिए चलिये सहज योग से जुडते हैं, सहजयोग पूर्णतया व सदैव निशुल्क है,
आप अपने आत्म साक्षात्कार को प्राप्त करने हेतु अपने नज़दीकी सहजयोग ध्यान केंद्र की जानकारी टोल फ्री नंबर 1800 2700 800 से प्राप्त कर सकते हैं या वेबसाइट www.sahajayoga.org.in पर देख सकते हैं।