इंदौर की जनता को सब्र का मिला फल, और अपने गुरु का किया साक्षात्कार

  • Share on :

इंदौर। शनिवार को इंदौर के लालबाग में आयोजित सेवा मेले में 'रग-रग में हिंदू मेरा परिचय कार्यक्रम' में व्याख्यान देने पहुंचे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा "उनकी हिंदुत्व को लेकर यात्रा बहुत अच्छी रही. देश में भेदभाव और छुआछूत मुक्ति के लिए क्रांति खड़ी हो रही है. देश का हिंदू एक हो रहा है. यूनिटी ऑफ पावर एकता का ही इस दुनिया में बल है. इसलिए हिंदू हर हाल में एक होगा और आज 'हम रग-रग में है हिंदू कार्यक्रम' में इंदौर आए हैं. स्वास्थ्य ठीक नहीं है. बहुत थकावट है लेकिन हिंदुओं के प्रेम ने खींचा है. इंदौर अद्भुत नगरी है, धार्मिक नगरी है."
हमें एक करोड़ कट्टर हिंदू बनाना है
उन्होंने कहा "हिंदुत्व के अभियान के लिए हमें 100 करोड़ हिंदुओं में से एक करोड़ कट्टर हिंदू चाहिए, जो अपनी सांस्कृतिक विरासत को बचाकर रखें. हिंदुत्व की पुनर्स्थापना हो, यही हमारा उद्देश्य है." क्या हिंदू राष्ट्र की स्थापना होगी? इस सवाल के उत्तर में कहा "जब तक नहीं होगी, तब तक हम घर-घर जाएंगे. गांव-गांव जाएंगे और आप जैसे पढ़े-लिखे लोगों को जगाएंगे. एआई के बाद एचआई की जरूरत है भारत में यानी इंटेलेक्चुअल हिंदू." गौरतलब है पंडित धीरेंद्र शास्त्री कुछ दिनों से हिंदुत्व को लेकर यात्रा निकाल रहे हैं.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सुबह 11 बजे आना था लेकिन वह शाम 5 बजे पहुंचे. इस दौरान भी उन्होंने मीडिया से बात करते हुए पूरे देश में हिंदुओं को एक करने की बात को दोहराया. बता दें कि पिछले सप्ताह पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम से लेकर ओरछा धाम तक सनातन हिंदू एकता यात्रा निकाली. इस पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. फिल्मी दुनिया के साथ ही राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने भी इस यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper