बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान और सलमान खान को धमकाने वाला गिरफ्तार

  • Share on :

नई दिल्ली. मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को 56 साल के एक शख्स को गिरफ्तार किया. उसने कथित तौर पर मैसेज भेजकर बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और महाराष्ट्र NCP नेता जीशान सिद्दीकी को दो करोड़ रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, आजम मोहम्मद मुस्तफा ने मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर पर धमकी भरा संदेश भेजा था, जिसमें कहा गया था कि दोनों का भी वही हश्र होगा जो पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी के पिता का हुआ था और उसकी चेतावनी को मजाक नहीं समझा जाना चाहिए.
बता दें कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को बांद्रा इलाके में तीन बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वर्ली पुलिस ने संदेश प्राप्त होने के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
अधिकारी ने बताया कि बुधवार को उन्होंने बांद्रा (पश्चिम) स्थित ब्लू फेम अपार्टमेंट के निवासी मुस्तफा को गिरफ्तार किया. यह एक पॉश इलाका है. मुस्तफा के पास से अपराध में इस्तेमाल मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया गया है.
साभार आजतक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper