दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में लैंड होते ही रनवे से फिसला विमान, ब्लास्ट के साथ ही जलकर खाक; 179 जिंदा जले

  • Share on :

रविवार को दक्षिण कोरिया के मुआन शहर में एक दर्दनाक हादसे में 179 लोगों के मरने की खबर सामने आ रही है। सिर्फ दो की ही जान बची है, जो कि गंभीर रूप से घायल हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जेजू एयर का एक विमान रनवे से फिसलकर बाड़ से टकरा गया। आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वे हादसे के सही कारण की जांच कर रहे हैं। यह घटना कजाकिस्तान के एक्टाऊ के पास पिछले हफ्ते हुई अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे के बाद हुई है, जिसमें विमान में सवार 67 लोगों में से 38 की मौत हो गई थी और बाकी सभी घायल हो गए थे।
स्थानीय अग्निशमन प्रमुख ने कहा कि मुआन में जेजू विमान दुर्घटना में पक्षी के टकराने और प्रतिकूल मौसम के कारण दुर्घटना हुई। मुआन अग्निशमन केंद्र के प्रमुख ली जियोंग-ह्यून ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, “दुर्घटना का कारण पक्षी के टकराने और प्रतिकूल मौसम की स्थिति माना जा रहा है। हालांकि, संयुक्त जांच के बाद सटीक कारण की घोषणा की जाएगी।”
साभार लाइव हिन्दुस्तान

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper