सोती रही पुलिस, जागते रहे चोर — कोलारस में चोरों के हौसले बुलंद

  • Share on :

शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में चोरी की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बीती रात चोरों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोलते हुए एक साथ दो दुकानों को निशाना बना डाला।

जानकारी के अनुसार, भडौता रोड स्थित राजेंद्र कुशवाह की किराना दुकान में रात्रि के दौरान चोरों ने डंडे से शटर तोड़कर ₹13,000 नगद उड़ा लिए। वहीं दूसरी ओर किराना व्यवसायी संजय जैन की दुकान में भी अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन मोहल्ले के लोगों की सजगता से चोरी की वारदात टल गई।

संजय जैन ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे दो मोटरसाइकिल पर सवार नशे में धुत युवक चोरी करने आए थे। मोहल्लेवालों ने पीछा कर एक चोर को पकड़ लिया, जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी के पास से नशे का सामान बरामद हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कोलारस पुलिस की गश्त केवल कागजों में दिखती है, जबकि वास्तविकता में रात के समय पुलिसकर्मी अक्सर ड्यूटी के दौरान सोते पाए जाते हैं। नगर में बीते कुछ महीनों से लगातार हो रही चोरियों के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी गैंग का सुराग नहीं लगा पाई है।

लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भारी आक्रोश है। सवाल उठ रहा है कि —
“क्या कोलारस पुलिस गश्त के नाम पर सिर्फ औपचारिकता निभा रही है?”
और “कब रुकेगी नगर में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातें?”
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन नागरिकों का भरोसा लगातार डगमगा रहा है।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper