प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग प्रदर्शनी ह्यप्रिंट पैक इनोवेशन 2025 की शुरूआत
सह संपादक अनिल चौधरी
इंदौर। मध्य भारत की औद्योगिक राजधानी इंदौर इन दिनों प्रिंटिंग और पैकेजिंग उद्योग के केंद्र में बदल गई है। शनिवार से आरंभ हुई ‘प्रिंट पैक इनोवेशन 2025’ प्रदर्शनी के दूसरे दिन रविवार को लाभगंगा एग्ज़िबिशन सेंटर में उद्योग जगत का जोश देखने लायक रहा। पहले दिन जहां 3,000 से अधिक विज़िटर्स पहुंचे थे, वहीं दूसरे दिन यह संख्या बढ़कर 7,000 के पार पहुंच गई। हर गैलरी, हर स्टॉल पर इनोवेशन की चमक और तकनीकी कौशल का संगम नजर आया। इस तीन दिवसीय मेगा एक्सपो का शुभारंभ इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किया गया था।
प्रदर्शनी में देश-विदेश के 150 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शक शामिल हैं, जो ऑफसेट, डिजिटल, स्क्रीन और टेक्सटाइल प्रिंटिंग के साथ-साथ एडवांस पैकेजिंग, मशीनरी, सॉफ्टवेयर, साइनेज टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन इक्विपमेंट्स की अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन कर रहे हैं। उद्योग जगत ने प्रिंट पैक इनोवेशन 2025 को लेकर उत्साहजनक प्रतिक्रिया दी हैं.. पेपर ट्रेड लिंक्स के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप भार्गव और अश्विन इंटरप्राइजेस के विनोद भानूशाली ने कहा कि “इंदौर में पहली बार आयोजित इस एग्ज़ीबिशन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। दो दिनों में लगभग सभी एक्जीबिटर्स को शानदार बिजनेस क्वेरीज और नेटवर्किंग के अवसर मिले हैं।” उन्होंने आयोजन के लिए टीम प्रिंट पैक इनोवेशन को बधाई देते हुए इसे “उद्योग जगत के लिए प्रेरणादायी मंच” बताया। स्क्रीन प्रिंटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव जिग्नेश ने कहा कि “पहले और दूसरे दिन का रिस्पॉन्स अत्यंत उत्साहजनक रहा है। यह एक्सपो केवल एक प्रदर्शनी नहीं, बल्कि उद्योग जगत के लिए गेम चेंजर साबित हो रहा है। विज़िटर्स को यहां नए बिजनेस अवसर, टेक्नोलॉजी अपडेट्स और इंडस्ट्री नेटवर्किंग की शानदार सुविधाएं मिल रही हैं। यह आयोजन इंदौर मास्टर प्रिंटर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं स्क्रीन प्रिंटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा समर्थित है। आयोजकों का कहना है कि ‘प्रिंट पैक इनोवेशन 2025’ केवल एक ट्रेड शो नहीं, बल्कि यह ऐसा मंच है जो प्रिंट और पैकेजिंग उद्योग के भविष्य को नई दिशा दे रहा है। तीन दिवसीय यह प्रदर्शनी सोमवार, 3 नवंबर तक जारी रहेगी, और इसके समापन से पहले और भी अधिक विज़िटर्स व उद्यमियों की भागीदारी की उम्मीद की जा रही है।

