परदेसीपुरा पुलिस की तत्परता से दंपति के चेहरे पर आई मुस्कान
आभूषण खरीदने जाते समय ऑटो में भूल गए थे बैग
बैग में 2 लाख रुपए केस थे
इंदौर पुलिस की दंपति ने की प्रशंसा
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
इन्दौर शहर में थाने पर आने वाले फरियादियों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय श्री संतोष सिंह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस आयुक्त महोदय श्री अमित सिंह, श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 2 श्री कुमार प्रतीक, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 2 श्री अमरेंद्र सिंह, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग परदेशीपुरा हिमानी मिश्रा द्वारा दिए गए हैं
दिनांक 24.10. 2025 को लगभग 16:00 बजे सूचनाकर्ता रवीना जैन पति अमन जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी , इंदौर ने थाना आकर सूचना की थी कि मैं अपनी सास व ससुर के साथ नंदा नगर सराफा में आभूषण खरीदने के लिए जा रही थी ऑटो से उतरते वक्त लेडिस बेग जिसमें ₹200000 थे ऑटो में ही छूट गया है
इंचार्ज थाना प्रभारी थाना परदेसीपुरा दीपक जामोद द्वारा तुरंत उक्त गुम बैग की तलाश में उ नि दुर्गा सूर्यवंशी, स उ नि रेखा कनसिया, प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र सिंह प्रधान, आरक्षक देवी सिंह मीणा ,आरक्षक नीलम को रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा ऑटो के नंबर के आधार पर उसका नंबर प्राप्त कर ऑटो चालक को थाने तलब किया गया जिसके द्वारा थाने उपस्थित होकर बताया कि उसने जिस जगह पर सूचना करता को छोड़ा था वहीं से एक अन्य सवारी को लेकर स्कीम नंबर 78 नर्मदा कॉलोनी में छोड़ा है पुलिस टीम द्वारा ऑटो चालक व सूचनाकर्ता को हमराह लेकर ऑटो चालक के बताएं स्थान पर पहुंचे जहां पर उक्त सवारी घर के बाहर उक्त बैग को थाने जमा करने के लिए निकले ही थे फरियादी को अपना पूरा सामान नगदी दो लाख रुपये मिले।
उक्त सराहनीय कार्य को करने में इंचार्ज थाना प्रभारी परदेशीपुरा उ नि दीपक जामोद , उ नि दुर्गा सूर्यवंशी, स उ नि रेखा कनासियां,प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र सिंह, देवीसिंह, आरक्षक नीलम की सराहनीय भूमिका रही।

