इंदौर सहकारी दुग्ध संघ की क्षेत्रीय अध्यक्षीय बैठक देपालपुर में आयोजित की गई
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में इंदौर सहकारी दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री मोतीसिंह पटेल जी एवं श्री उमरावसिंह मौर्य जी उपस्थित रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदौर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलबीर शर्मा जी ने की । कार्यक्रम में सहकारी दुग्ध समितियों के दुग्ध संघ प्रतिनिधि, दुग्ध समितियों के अध्यक्ष, सचिव एवं दुग्ध संघ के पूर्व तथा वर्तमान कर्मचारी / अधिकारी उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम माँ सरस्वती का पूजन कर दीप प्रज्वलित किया तत् पश्चात शक्ति अराधना पर्व नवरात्री के पावन अवसर पर दो नन्ही बालिकाओ का देवी पूजन एव गाय माता का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया।
सहकारी दुग्ध समितियों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दर्ज करवाए एवं दूध के भाव बढ़ाने की मांग की गई । सभा का संबोधन कर श्री उमरावसिंह मौर्य जी एवं श्री मोती सिंह पटेल जी ने कहा की दुध के भाव बढ़ा कर संकलन बढाने का पर्याप्त प्रयास किया जाए ताकि दूध संघ क्षमता अनुसार पर्याप्त दूध संकलित कर सके, साथ ही संघ की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी तथा प्रभावी योजनाओ को संशोधित करने के सुझाव दिये ।
कार्यक्रम मे इंदौर दुग्ध संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बलबीर शर्मा जी ने दुग्ध संघ के वर्तमान कार्यों, अगले 5 वर्षों में किए जाने वाले कार्यों तथा दुग्ध प्रदायक सदस्यों के लिए वर्तमान में प्रभावी योजनाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया ।

