1950 से निकला था हाटपिपलिया में संघ का पथ संचलन
मुस्लिम समाज के तालिब हुसैन भी थे संघ के स्वयं सेवक
हाटपीपल्या से संजय प्रेम जोशी की रिपोर्ट
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ वर्तमान में अपने गौरवशाली 100 वर्ष पूर्ण होने पर बड़े आयोजन और पथ संचलन परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। हॉट पिपलिया के तीसरी पीढ़ी के स्वयंसेवक संजय प्रेम जोशी ने बताया कि 1948 में देश के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत भाजपा नेता कैलाश जोशी संघ शाखा से जुड़ चुके थे उस वक्त हॉट पिपलिया में संघ से जुड़ना बड़ी चुनौती था। कांग्रेस कार्यकर्ता उन पर निगाह रखते थे फिर भी बस्तीराम तंवर प्रेम कुमार जोशी दयाराम कसेरा खेमचंद तंवर राजमल मेहता के साथ-साथ मुस्लिम युवक तालिब हुसैन यशवंत सिंह पटेल रामेश्वर पार्टनी संतोष सोनी छोटेलाल रघुवंशी भेरुलाल जी गरौतिया दौलत तंवर आदि लोगों ने हॉट पिपलिया की गलियों से पहली बार कदमताल करते हुए पथ संचलन निकाला यही लोग हमेशा कांग्रेस के निशाने पर भी रहते थे। लेकिन इन्होंने कभी भी समझौता नहीं किया संघ के बड़े पदाधिकारी आसपास के छोटे गांव में भी शाखा लगाने के लिए प्रयास करते तब इन्हीं लोगों में से किसी को ले जाकर वहां स्थानीय लोगों को संघ के सिद्धांतों के विषय में समझाते इस प्रकार बागली में भी संघ की अच्छी खासी पकड़ हो चुकी थी। हालांकि आजादी पूर्व 1944 में यहां पर संघ का कामकाज शुरू हो गया था स्वर्गीय मानक लाल जी बडोला के बाद दिनकर राव मुंगी बाबूलाल जी गुप्ता कांतिलाल जी चौधरी प्रहलाद नटेरिया कमलापुर के मांगीलाल टेलर मानसिंह दरबार आदि लोगों ने यहां पर संघ शाखा लगाना शुरू किया आजादी के 4वर्ष बाद 1951मे बागली में एक शिविर का आयोजन भी हुआ जिसमें आसपास के 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने शामिल होकर शिविर को सफल बनाया उस वक्त बागली राज परिवार भी स्वयं सेवको की भरपूर मदद करता रहा कुछ महत्वपूर्ण बैठक राज भवन परिसर में भी हुई। समय आगे बढ़ता गया और दूसरी पीढ़ी इस काम को संभालने लगी बाल सखा और किशोर शाखा समय-समय पर लगने लगी बाल सखा पुराने तहसील भवन के सामने और किशोर शाखा वर्तमान स्थानक भवन में शुरू हो गई। आपातकाल की स्थिति में स्वयंसेवकों पर विशेष निगाह रखी गई और घर पकड़ में उन्हीं के नाम आए।

