एसडीओपी बोले -  महाविद्यालय में रैगिंग की घटना ना हो,अनुचित प्रवेश पर विशेष ध्यान रखा जाए

  • Share on :

एंटी रैगिंग समिति की बैठक 
महाविद्यालय में 10 नवंबर से मनाया जाएगा एंटी रैगिंग सप्ताह
देपालपुर से दरबार सिंह ठाकुर
देपालपुर  | शासकीय भागीरथ जी सिलावट महाविद्यालय में  मंगलवार को एंटी रैगिंग समिति की बैठक आयोजित हुई , जिसमें एंटी रैगिंग प्रभारी पुष्पा दिवाकर ने बताया कि उक्त मीटिंग के अंतर्गत उच्चतम न्यायालय के निर्देशों एवं जारी गाइडलाइन का पालन करने पर चर्चा की गई, इसके साथ ही महाविद्यालय में वार्षिक अध्ययन के दौरान ऐसी गतिविधियों का संचालन हो जिसमें जूनियर एवं सीनियर छात्र-छात्राओं के बीच सकारात्मक संवाद हो इसके साथ ही महाविद्यालय में लाइट पेयजल एवं प्रसाधन की सफाई समुचित व्यवस्थाओ पर आदि बातों पर विचार विमर्श किया गया ।महाविद्यालय प्राचार्य अनुपम वर्मा ने बताया कि इसके साथ ही आगामी 10 नवंबर सोमवार से एंटी रैकिंग सप्ताह  मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं मुस्कान अभियान साइबर क्राइम और घरेलू हिंसा साथ ही मोटिवेशनल स्पीच आयोजन महाविद्यालय में किया जाएगा।  आयोजित बैठक में महाविद्यालय के प्राचार्य अनुपम वर्मा ,एंटी रैगिंग निरोधक दस्ता की ओर से एसडीम प्रतिनिधि नागेंद्र त्रिपाठी , एसडीओपी संघ प्रिया सम्राट ,मनोनीत सदस्य मीडिया प्रभारी मनोज अग्रवाल , प्रो.डॉ मंगेश नेहे , महेश दिवाकर, रचना पटौदी आदि उपस्थित हुए।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper