खुलते ही धड़ाम हुआ शेयर बाजार, Sensex और Nifty दोनों लाल,

  • Share on :

प्रवेश सिंह

भारतीय शेयर बाजार में आज एक बार फिर गिरावट के साथ शुरुआत हुई। दोनों बेंचमार्क सूचकांक, सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) आज लाल निशान में खुले। सेंसेक्स 0.48% गिरकर 72,733.61 पर और निफ्टी 0.49% गिरकर 22,011.05 पर खुला।  वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख, विदेशी कोषों की लगातार निकासी और अमेरिकी शुल्क को लेकर चिंताओं के चलते मंगलवार (4 मार्च 2025) को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर बाजार सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। 
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 177.39 अंक गिरकर 72,908.55 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 59 अंक गिरकर 22,060.30 पर आ गया। सत्र के दौरान में यह 144.85 अंक गिरकर 21,974.45 पर आ गया।

शुरुआती कारोबारी घंटों में, सेंसेक्स के शीर्ष लाभार्थियों में एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एक्सिस बैंक शामिल हैं। दूसरी ओर, गिरावट वाले प्रमुख शेयरों में एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस और एनटीपीसी शामिल हैं।

शुरुआती कारोबार में निफ्टी मेटल इंडेक्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। लाभ पाने वालों में हिंदुस्तान जिंक 0.32%, सेल 0.21% और जिंदल स्टील 0.11% चढ़ा। वहीं जिंदल स्टेनलेस में 1.98%, वेदांता में 1.94%, वेलस्पन कॉर्प में 0.67% और नेशनल एल्युमीनियम कंपनी में 1.73% की गिरावट आई।

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper