सुरंगें परिवार ने धूमधाम से मनाई दिवाली, रोशनी और उत्साह से गूंजा तात्या टोपे नगर
शिवपुरी से ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
शिवपुरी (म.प्र.)। एल-107, तात्या टोपे नगर स्थित सुरंगें परिवार — अक्षय सुरंगे एवं प्रेरणा सुरंगे — ने इस वर्ष दिवाली पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया। पूरे घर को रंग-बिरंगी रोशनियों, दीपों और फूलों से सजाया गया, जिससे वातावरण में अद्भुत ऊर्जा और उल्लास छा गया।
परिवार के सदस्यों ने पूजा-अर्चना कर देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। बच्चों ने आतिशबाज़ी की और आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा। पड़ोसियों और मित्रों के साथ मिलकर सुरंगें परिवार ने मिठाइयाँ बाँटी और "एकता व प्रेम" का संदेश दिया।
अक्षय सुरंगे ने बताया कि “दिवाली केवल दीपों का नहीं, बल्कि दिलों को रोशन करने का त्योहार है। हम हर साल कोशिश करते हैं कि इस दिन समाज में खुशी और सकारात्मकता फैलाएँ।”
प्रेरणा सुरंगे ने भी कहा कि “दिवाली हमें एकजुट रहने, अच्छाई की जीत और नए आरंभ की प्रेरणा देती है।”
सुरंगें परिवार द्वारा मनाई गई यह दिवाली न केवल रोशनी का प्रतीक बनी, बल्कि पूरे मोहल्ले में खुशियों की एक नई किरण भी जगाई।

