प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने सुहागरात पर कर दी पति की हत्या
कुशीनगर. जबलपुर के रहने वाले 45 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी ने बड़े अरमानों के साथ अपनी होने वाली दुल्हन खुशी तिवारी की मांग में सिंदूर भरा. जयमाला पहनाई, तस्वीरें खिंचवाईं, वीडियो शूट हुआ. हर पल को उन्होंने अपने नए जीवन की शुरुआत मानकर जी लिया. उन्हें क्या पता था कि यही पल उनकी जिंदगी का आखिरी पल साबित होगा.
शादी की रस्मों के बाद सुहागरात की तैयारी चल रही थी. इंद्र कुमार तिवारी अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ भविष्य के सपनों में खोए हुए थे, लेकिन उधर खुशी तिवारी (असली नाम साहिब बानो) की नीयत में कुछ और ही चल रहा था. उसके मन में जीवनभर का साथ नहीं, बल्कि इंद्र तिवारी की 18 एकड़ जमीन हड़पने की साजिश पली थी. सुहागरात से ठीक पहले, उसने अपने प्रेमी कौशल के साथ मिलकर इंद्र कुमार को नींद की गोलियां मिला पनीर राइस खिलाया. जैसे ही वे बेहोश हुए, खुशी तिवारी ने अपने प्रेमी और ड्राइवर शमसुद्दीन के साथ मिलकर उन्हें कार में डाला और कुशीनगर के एक सुनसान इलाके में ले जाकर चाकू से गोद-गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. फिर शव को झाड़ियों में फेंककर तीनों फरार हो गए.
साभार आज तक

