मध्यप्रदेश पुलिस के दिवंगत कर्मचारी स्व.श्री रूपचंद पाटिल के नॉमिनी पत्नी श्रीमती सजन बाई को त्वरित आकस्मिक मृत्यु लाभ राशि एक करोड़ रूपये का भुगतान किया गया
जिला ब्यूरो दिलीप पाटीदार
धार, पुलिस अधीक्षक श्री मयंक अवस्थी द्वारा पुलिस विभाग के दिवंगत कर्मचारी स्व.श्री रूपचंद पाटिल की पत्नी को मंगलवार को एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। पुलिस अधीक्षक श्री अवस्थी ने एसबीआई कलेक्ट्रेट शाखा धार को बीमा राशि भुगतान की त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया।
भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री मनीष दास द्वारा बताया गया कि भारतीय स्टेट बैंक कलेक्ट्रेट शाखा के द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस के दिवंगत कर्मचारी, स्व. श्री रूपचंद पाटिल के आधिकारिक नॉमिनी पत्नी श्रीमती सजन बाई को पूर्ण आकस्मिक मृत्यु बीमा लाभ एक करोड़ रुपये सफलतापूर्वक और शीघ्रता से वितरित कर दिया गया। स्व.श्री रूपचंद पाटिल की दुर्घटना होने से 20 मार्च 2025 को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।भारतीय स्टेट बैंक और मध्यप्रदेश पुलिस पी.एच.क्यू. भोपाल के बीच दिनांक 24 सितम्बर 2024 को हुए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत, पुलिस वेतन पैकेज खाते द्वारा प्रदान किए गए व्यापक लाभों के माध्यम से, जिसमे दुर्घटना बीमा राशि एक करोड़ रूपये का लाभ नॉमिनी को प्रदान किया गया। यह पैकेज विशेष रूप से अप्रत्याशित त्रासदी के समय पुलिस कर्मियों के परिवारों को मजबूती प्रदान करता है।

