महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर कर दी पति की हत्या

  • Share on :

बेंगलुरु. कर्नाटक के तुमकुरु जिले में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी और शव को करीब 30 किलोमीटर दूर एक कुएं में फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुमंगला ने 24 जून को अपने पति शंकरमूर्ति (50) पर मिर्च पाउडर फेंका, इसके बाद लकड़ी के डंडे से पीटा और फिर अपने पैर से उसके गले को दबाकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक टिप्टुर में कल्पतरु कॉलेज गर्ल्स हॉस्टल में रसोइया के तौर पर काम करने वाली सुमंगला पर आरोप है कि उसने अपने प्रेमी नागराजू के साथ मिलकर पति शंकरमूर्ति की हत्या की. क्योंकि शंकरमूर्ति दोनों के रिश्ते के खिलाफ था. पुलिस ने बताया कि सुमंगला और नागराजू दोनों का प्रेम संबंध था.
शंकरमूर्ति की हत्या के बाद सुमंगला और नागराजू ने उसके शव को एक बोरे में भरकर लगभग 30 किलोमीटर दूर ले जाकर एक बागान में स्थित कुएं में फेंक दिया. वहीं, शंकरमूर्ति के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद यह अपराध प्रकाश में आया. नॉनविनाकेरे पुलिस ने शुरू में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी, लेकिन जांच के दौरान पीड़ित के बिस्तर पर मिर्च पाउडर के दाग मिले. जिसके बाद पुलिस को शक हो गया.
इसके बाद पुलिस ने सुमंगला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड को खंगाला. वहीं, जांच के बाद पुलिस ने इस खौफनाक साजिश का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या इसलिए की गई क्योंकि पति इस रिश्ते का विरोध कर रहा था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper