26 नवंबर को तय हो सकता है महिला प्रीमियर लीग का कार्यक्रम, 27 को होनी है मेगा नीलामी
नई दिल्ली। महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल 2026) के आगामी सत्र का कार्यक्रम 26 नवंबर (बुधवार) को तय हो सकता है। 27 नवंबर को डब्ल्यूपीएल 2026 की मेगा नीलामी दिल्ली में होनी है, इससे पहले गवर्निंग काउंसिल की बैठक में टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय किया जा सकता है। सोमवार को एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'हम डब्ल्यूपीएल के अगले संस्करण के लिए स्थानों और कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने के लिए 26 नवंबर को बैठक करेंगे।'
डब्ल्यूपीएल के आगामी सत्र का आयोजन समय से पहले हो सकता है। दरअसल, भारत और श्रीलंका की मेजबानी में पुरुष टी20 विश्व कप का आयोजन होना है, जिसके बाद आईपीएल खेला जाएगा। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, डब्ल्यूपीएल 2026 का आयोजन 7 जनवरी से 3 फरवरी तक किया जा सकता है। इसके सभी मुकाबले दो स्टेडियम, नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले जा सकते हैं।
दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस गत विजेता के रूप में उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम ने दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल में हराकर महिला प्रीमियर लीग 2025 का खिताब जीता था। इससे पहले मुंबई 2023 में विजेता बनी थी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने सिर्फ एक बार डब्ल्यूपीएल (2024) का खिताब जीता है।
साभार अमर उजाला

