देश के पहले साउंड प्रूफ हाइवे NH-44 में जगह-जगह हुए गड्ढे

  • Share on :

सिवनी. मध्य प्रदेश के सिवनी में 960 करोड़ की लागत से बना NH-44 का 28 किलोमीटर का हिस्सा बदहाल हो गया है. उद्घाटन के महज़ तीन साल बाद ही जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं, हाइवे के दो हिस्सों में सड़क इस तरह फट गई कि 50 मीटर के हिस्से में बैरिकेडिंग करके रिपेयर किया जा रहा है.
पेंच टाइगर रिज़र्व से होकर गुज़रने वाले हाइवे के 28 किमी के हिस्से को बनाने में ही 960 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. यह हाईवे 2021 में खूब चर्चा में आया था क्योंकि यह देश का पहला साउंडप्रूफ हाईवे है जिसके दोनों ओर एक खास मेटल की शीट लगाई गई है जिससे गाड़ियों की आवाज़ जंगल तक ना जाए. इस हाइवे से हर रोज हजारों वाहन गुजरते हैं. 9 किमी की एलिवेटेड रोड के नीचे जानवरों की आवाजाही के लिए अंडरपास बनाए गए हैं. हाइवे के इस हिस्से को बनाने के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी दो बार निरीक्षण किया था लेकिन इसके बावजूद हाइवे की बदहाल तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही हैं. 
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper