महाकाल मंदिर में भस्म आरती में प्रवेश और लड्डू प्रसादी की व्यवस्था में होगा बदलाव

  • Share on :

उज्जैन। उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति भस्म आरती अनुमति एवं लड्डू प्रसादी वितरण को हाईटेक करने जा रही है। इसके लिए प्रबंध कर लिए गए हैं। जल्द ही मंदिर में मशीनों को लगाने का काम किया जाएगा और इसके साथ ही इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। यही नहीं मंदिर समिति लड्डू प्रसादी को कापीराइट एक्ट के तहत पंजीयन कराने की तैयारी भी कर रही है।
मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश धाकड़ बताते हैं कि भस्मार्ती अनुमति को लेकर अनाधिकृत एवं फर्जी तरीके से अनुमति एवं प्रवेश के मामलों को रोकने के लिए मंदिर समिति आरएफआईडी बैंड का सहारा लेने जा रही है। इसी तरह से मंदिर समिति के 400 रुपये किलो की लड्डू प्रसादी को बाजार में 600 रुपये किलो में बेचने वालों पर रोक लगाने के लिए समिति एटीएम मशीन लगा रही है।
लड्डू प्रसादी का कापीराइट एक्ट के तहत पंजीयन करवाने की तैयारी की जा रही है। याद रहे कि यह लड्डू प्रसादी शहर में ही नहीं बाहर भी श्रद्धालुओं की पसंद है। ऐसे में लोग इसे यहां से लाट में जाकर व्यापार करने लगे हैं। इसके लिए वे अपने मार्का के बाक्स में हमारे लड्डू डालकर महंगे दाम में बेच रहे हैं। जबकि मंदिर में यह प्रसादी नो लास नो प्रॉफिट के आधार पर प्रसादी दी जाती है। इसके लिए हमने कापीराइट पंजीयन की तैयारी कर ली है। बहुत ही जल्द मंदिर समिति अपनी लड्डू प्रसादी का एक्ट के तहत पंजीयन करवा लेगा और इसके बाद ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा सकेगी।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper