रणबीर कपूर-विक्की कौशल के बीच लव एंड वॉर में होगा जबरदस्त एक्शन सीन

  • Share on :

रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म लव एंड वॉर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है। एक लव ट्रायंगल है जिसकी कहानी शानदार होने वाली है। अब इस फिल्म को लेकर ताजा खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस भी होने वाला है जिसमें रणबीर और विक्की कौशल एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। ये फेस-ऑफ इस फिल्म का सबसे खास हिस्सा माना जा रहा है। बॉलीवुड हंगामा ने अपने सूत्र के हवाले से बताया है, "लव एंड वॉर" में रणबीर कपूर और विक्की कौशल के किरदारों के बीच एक जबरदस्त आमना-सामना होगा। इस सीन को इंडियन सिनेमा के अब तक के सबसे बड़े सीक्वेंस में से एक बताया जा रहा है। इस सीक्वेंस की तैयारी शुरू हो गई है।" आगे बताया गया है कि इस सीन को एक ग्रैंड और अनजान जगह पर शूट किया जाएगा। इस सिनेमा के खूबसूरत अनुभव को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।” रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच ये फेस ऑफ ऑडियंस के लिए ट्रीट होगी।
साभार लाइव हिन्दुस्तान

 

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper