अपराधियों से सतर्क सुरक्षित रहने की समझाईस दी
पुलिस थाना करैरा जिला शिवपुरी की टीम ने शासकीय अस्पताल के पास नई बस्ती करैरा में जाकर महिलाओं ,पुरुषों ,बालिकाओं व बालकों को ऑपरेशन मुस्कान के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया व अपराधियों से सतर्क सुरक्षित रहने की समझाईस दी।
पुलिस मुख्यालय मध्य प्रदेश भोपाल के निर्देश पर दिनांक 1/1/25 से 30/ 11/ 25 तक मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री अमन सिंह राठौड़ ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी करैरा श्री आयुष जाखड़ आईपीएस के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी करैरा टीआई विनोद सिंह छाबई के नेतृत्व में पुलिस थाना करैरा की टीम ने आज शासकीय अस्पताल के पास नई बस्ती करैरा में जाकर महिला ,पुरुष बालक व बालिकाओं को ऑपरेशन मुस्कान के तहत जागरूक किया एवं पुलिस टीम की एस आई अंजली सिंह व एएसआई शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आप सभी अपने बालक बालिकाओं को अपराधियों से सुरक्षित रखें ताकि कोई भी अपराधी बालक बालिका का अपहरण कर उनके साथ कोई वारदात नहीं कर सके ।उन्हें बच्चा चोरी ,साइबर फ़्रॉड,बाल विवाह ,दहेज प्रथा, गुडटच-बेडटच व नशा के दुष्परिणाम को समझाकर अपराधियों से सतर्क , सावधान , सुरक्षित रहने की जानकारी दी। दुर्घटना से बचने के भी टिप्स दिए गए । महिला हेल्प लाइन1090, पुलिस हेल्पलाइन 112, साइबर हेल्प लाइन1930 , चाइल्ड हेल्प लाइन1098 के नंबर की व अपराधियों से सुरक्षित व सतर्क रहने संबंधित पेम प्लेटस बांटी गई। नई बस्ती की चंदा प्रजापति ने पुलिस टीम का सहयोग किया।
इस कार्यक्रम मे पुलिस थाना करैरा की टीम में उप निरीक्षक अंजली सिंह, सउनि शैलेंद्र सिंह चौहान, प्रधान आरक्षक राजेंद्र सिंह यादव ,महिला महिला आरक्षक नीलम परिहार आरक्षक चालक राघवेंद्र यादव ,एनआरएस प्रहलाद यादव व अनिकेत सिंह शामिल रहे।***जिला ब्यूरो दीपक परमार शिवपुरी ????️

