लखनऊ सिलेंडर ब्लास्ट में तीसरी मौत
लखनऊ। युवक का ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था इलाज, अवैध गैस गोदाम में रिफिलिंग के दौरान हादसा।
लखनऊ के दुबग्गा अवैध गैस गोदाम में हुए ब्लास्ट में घायल एक और युवक की मौत हो गई।
शाहपुर भमरौली गांव में 6 सितंबर को घर के अंदर अवैध गैस रिफलिंग करते समय हुए धमाके में बच्ची सहित 6 लोग घायल हो गए थे।
मृतक के चाचा सज्जन गुप्ता ने बताया कि गुरुवार दोपहर इलाज के दौरान तीसरे युवक मोहित गुप्ता 24 की भी मौत हो गई।
इसमें पहले शोभित गुप्ता की 10 सितंबर को मौत हो गई थी। मजदूर रंजीत की 8 सितंबर को मौत हुई थी।
सज्जन गुप्ता ने बताया कि परिवार के दो जवान बेटों की मौत से कोहराम मचा हुआ है।मोहित का गुलाल घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।
इस संबंध में इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया मुख्य आरोपित रोहित गुप्ता फरार है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।