13 शहरों में स्थगित हुआ ये इंजीनियरिंग-मेडिकल एग्जाम

  • Share on :

कोटा. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए कई परीक्षाएं स्थतिग की जा रही हैं. हाल ही में ICAI ने फाइनल, इंटर और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स की परीक्षाओं स्थगित की थीं. अब इंजीनियरिंग और मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. कर्नाटक के प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली कोमेडके (COMEDK) परीक्षा को देश के 13 शहरों में स्थगित कर दिया गया है. यह फैसला 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत सरकार के निर्देशों के बाद लिया गया है. 
देश में युद्ध जैसे तनावपूर्ण हालात के कारण यह निर्णय लिया गया है. कोमेडके द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, सरकार ने 13 शहरों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. इन शहरों में जामनगर, अम्बाला, श्रीनगर, जम्मू, लुधियाना, भटिंडा, जालंधर, मोहाली, पटियाला, अमृतसर, जोधपुर, बीकानेर और श्रीगंगानगर शामिल हैं. इन शहरों में 10 मई को होने वाली कोमेडके परीक्षा अभी नहीं होगी.
कॉमेडके परीक्षा के लिए इस साल 1 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है. यह परीक्षा 10 मई 2025 को 28 राज्यों के 179 शहरों और 248 केंद्रों पर आयोजित होने वाली है (13 शहरों में परीक्षा स्थगित की गई है). यह परीक्षा तीन सेशन में आयोजित होगी, सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक, दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक और शाम 5:30 से 8:30 बजे तक.
साभार आज तक

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper