जिन लोगों की महत्वकांक्षा और अपेक्षा विचारधारा से बढ़कर हो जाती है, फिर वे पार्टी छोड़ देते है : विजयवर्गीय

  • Share on :

इंदौर। चुनावी साल में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में कई नेता जा रहे है। इनमें केंद्रीय मंत्री ज्योतिरदित्य सिंधिया के समर्थक ज्यादा है। उनके पार्टी छोड़ कर जाने के सवाल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि- हम उन्हें होलसेल में लाए थे, कांग्रेस अब उन्हें रिटेल में ले जा रही है। उन नेताओं के जाने से हमारी पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भाजपा एक विचारधारा वाली पार्टी है। जिन लोगों की महत्वकांक्षा और अपेक्षा विचारधारा से बढ़कर हो जाती है, फिर वे पार्टी छोड़ देते है।
शनिवार को विजयवर्गीय पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। इस निर्णय में अपनी पार्टी से अवगत करा चुका हुं, लेकिन मैं पार्टी का सिपाही हूं। यदि पार्टी ने मुझे चुनाव लड़ने को कहा तो मैं फिर पीछे भी नहीं हटूंगा। कमल नाथ द्वारा मीडिया को लेकर की गई टिप्पणी को उन्होंने कहा कि कमल नाथ ने आपातकाल और 84 के दंगों वाली मानसिकता का प्रदर्शन किया है।
मालवा निमाड़ की 66 सीटों से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि वे ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में गए है। वहां भाजपा की स्थिति मजबूत है। जन आशीर्वाद यात्रा में भी जनता का समर्थन मिला है। कहीं भी पार्टी में असंतोष नहीं दिखाई दिया, बल्कि कांग्रेस में उनकी जन आक्रोश यात्रा में पार्टी के खिलाफ ही कार्यकर्ता का आक्रोश नजर आ रहा है।
कांग्रेस से न जनता खुश है न कार्यकर्ता। वहां सिर्फ खेमेबाजी है। टिकट भी खेमे के हिसाब से ही बांटे जाते है। कांग्रेस मध्य प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है। राहुल गांधी से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल ट्रक ड्रायवर, मैकेनिक बन सकते है, लेकिन कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते है।
साभार अमर उजाला

Latest News

Everyday news at your fingertips Try Ranjeet Times E-Paper