धोबी घाट आरती के नारे पर मिली गर्दन काटने की धमकी, हिंदू संगठनों में आक्रोश
राजेश धाकड़, इंदौर। धार्मिक कार्यक्रमों को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही कट्टरपंथी टिप्पणियों के बीच इंदौर के धोबी घाट में एक चिंताजनक घटना सामने आई है। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक सुमित हार्डिया द्वारा आयोजित महाआरती कार्यक्रम के दौरान लगाए गए नारे "हर हिंदू का नारा है, धोबी घाट हमारा है" पर एक मुस्लिम युवक ने भड़काऊ और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए गर्दन काटने और जान से मारने की धमकी दी।
वीडियो पर कमेंट कर धमकी देने वाले युवक की पहचान सुफियान अंसारी के रूप में हुई है। इस गंभीर धमकी से आक्रोशित होकर बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जूनी इंदौर थाना पहुंचे और संबंधित युवक के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, वहीं हिंदू संगठनों ने इसे धार्मिक असहिष्णुता और कट्टरपंथी मानसिकता का उदाहरण बताया है।
सुमित हार्डिया ने कहा – “यह कोई सामान्य धमकी नहीं है, यह हर हिंदू की आस्था पर हमला है। क्या अब हम अपने धर्मस्थलों पर भी सुरक्षित नहीं हैं?”
इस घटना ने एक बार फिर धार्मिक सहिष्णुता और सोशल मीडिया की निगरानी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

