एक्टर राजपाल यादव समेत तीन सेलेब्स को पाकिस्तान से आया धमकी वाला मेल
टीवी इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर राजपाल यादव समेत तीन सेलेब्स को धमकीभरे ई-मेल्स मिले हैं। पहले एक्टर राजपाल यादव, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा को धमकी भरे ई-मेल्स मिले थे। इन तीनों सेलेब्स के बाद, कॉमेडियन कपिल शर्मा को भी धमकी भरा मेल आया है। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट फाइल कर ली है। पुलिस की मानें तो ये धमकीवाले मेल पाकिस्तान से आए हैं। धमकी वाले मेल्स में सेलेब्स के परिवार और करीबियों को भी टारगेट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो राजपाल यादव, सुगंधा मिश्रा और रेमो डिसूजा ने मुंबई पुलिस में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मुंबई स्थित अंबोली पुलिस ने सेक्शन 351(3) के तहत केस फाइल किया है। पुलिस ने जांच में पाया है कि ईमेल का आईपी एड्रेस पाकिस्तान का है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा और उनकी टीम को धमकी इसलिए मिली है क्योंकि उनके शो को सलमान खान स्पॉन्सर करते हैं। बता दें, इस मेल के बाद कपिल शर्मा और उनकी टीम को सुरक्षा दी जाएगी। जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, मेल भेजने वाले ने अपना नाम विष्णु बताया है। वहीं, जिस मेल आईडी से मेल आया है वो- don99284@gmail.com है। मेल में दावा किया गया है कि जिस शख्स ने मेल भेजा है वो इन सेलेब्स के एक्शन को मॉनिटर कर रहा है। वहीं, मेल में कहा गया कि ये मेल कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान