इंदौर में आज तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह
इंदौर। शहर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय नाट्य समारोह 26 मार्च से शुरू होगा। आनंद मोहन माथुर सभागृह में हर शाम 7 बजे से आयोजित होने वाले इस समारोह में दो कला सम्मान प्रदान किये जाने के साथ ही तीन चर्चित नाटकों का मंचन भी होगा।
अभिनव रंगमंडल द्वारा यह वार्षिक नाट्य समारोह आयोजित हो रहा है। अभिनव रंगमंडल के प्रमुख श्री शरद शरद शर्मा ने बताया कि नाट्य समारोह स्व.आनंद मोहन माथुर को समर्पित किया जा रहा है।
शुभारंभ समारोह में स्व.आलोक चटर्जी के रंगकर्म में सीमा चिन्ह योगदान के लिये विशेष राष्ट्रीय अभिनव रंग सम्मान दिया जायेगा। स्व.श्रीमती विजया देवी शर्मा के नाम से स्थापित इस सम्मान को उनकी पत्नी श्रीमती शोभा चटर्जी ग्रहण करेंगी। इसके साथ ही नाटक "गांधी गाथा" का मंचन होगा। विहान ड्रामा वर्कस भोपाल की इस प्रस्तुति के निर्देशन सौरभ आनंद ने किया है। 27 मार्च को दूसरी प्रस्तुति के रूप में अगाथा क्रिस्टी के लिखे नाटक माउस ट्रैप के हिन्दी रूपांतरण "चूहेदानी" का मंचन होगा। इस नाटक का निर्देशन शरद शर्मा ने किया है।
समापन संध्या 28 मार्च को इंदौर की पत्रकारिता और रंगकर्म से जुड़े रहे लेखक-पत्रकार श्री शकील अख़्तर को ‘राष्ट्रीय अभिनव कला समीक्षा सम्मान’ से नवाज़ा जायेगा। दोनों कला सम्मानों में प्रमुख अतिथियों की मौजूदगी में सम्मान निधि,शाल ,श्रीफल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।
अभिनव रंगमंडल के निदेशक श्री शर्मा ने कला रसिक दर्शकों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित होने का अनुरोध किया है। कार्यक्रम अपने निर्धारित समय संध्या 7 बजे आरंभ होगा । नाटक के प्रवेश पत्र सभागृह पर 15 मिनट पहले प्राप्त किये जा सकेंगे। नाट्य शुल्क 100 रुपए प्रतिदिन होगा।