आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप के तीन नवीन सदस्य ने किया ब्लड डोनेट
ब्यूरो ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी
साहिल खान ,हर्ष जैन ,एवं प्रिंस पठान तीनो आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप से आज ही जुड़े है ,तीनो रक्तवीरो ने रक्तदान करने के बाद कहा अब से हर तीन महीने में ऐसे रक्तदान करते रहेंगे हमेशा उपलब्ध रहेंगे आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप तीनो रक्तवीरो का स्वागत करता है एवं बहुत बहुत धन्यवाद करता है
आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप के तीन नवीन सदस्य ने किया आज ब्लड डोनेट।साहिल खान ,हर्ष जैन ,एवं प्रिंस पठान तीनो आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप से आज ही जुड़े है ,तीनो रक्तवीरो ने रक्तदान करने के बाद कहा अब से हर तीन महीने में ऐसे रक्तदान करते रहेंगे हमेशा उपलब्ध रहेंगे आर्यन्स ब्लड डोनेशन ग्रुप तीनो रक्तवीरो का स्वागत करता है एवं बहुत बहुत धन्यवाद करता है शरीर में रक्त की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. रक्त की कमी से कई प्रकार के रोग उत्पन्न होते हैं. इतना ही नहीं सर्जरी या दुर्घटना के दौरान भी अधिक रक्त बहने से रोगी का जीवन संकट में आ जाता है. कई बार रक्त के अभाव में रोगी की मौत हो जाती है. हालांकि, अस्पतालों में ब्लड बैंक होते हैं जो समय पर रोगी को रक्त देकर उसकी जान बचाने में सहायक होते हैं, लेकिन इन ब्लड बैंक में रक्त की उपलब्धता रक्तदाताओं पर निर्भर होती है. कई बार ब्लड बैंक में भी रक्त की कमी हो जाती है. इस कारण समय पर रोगी को खून नहीं मिल पाता है. रक्त के अभाव में रोगी की जान पर बन आती है. ऐसे समय में रक्तदाता ही रोगी के लिए फरिश्ता होते हैं. देश और दुनिया में ऐसे कई रक्तदाता हैं जो नियमों के अनुसार रक्तदान करते रहते है और अपना जीवन अच्छे से जी रहे हैं. ईटीवी भारत ऐसे ही रक्तदाताओं के अनुभव को साझा कर रहा है ताकि इनके जीवन और अनुभव से लोग प्रेरित और जागरूक हो सकें.
ब्यूरो रिपोर्ट ऋषि गोस्वामी शिवपुरी

