अखनूर इलाके में दिखे तीन संदिग्ध आतंकी
नई दिल्ली. जम्मू के अखनूर में काना चक इलाके में स्थानीय लोगों ने तीन संदिग्धों को देखने के बाद इसकी जानकारी जवानों को दी. सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. आतंकियों की तलाश के लिए कठुआ-उधमपुर-डोडा बेल्ट की पहाड़ियों और घने जंगलों में सेना के कई जवानों को तैनात किया गया है.
सोमवार को कठुआ इलाके में सेना के जवानों पर हुए हमले के बाद से आतंकियों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने कहा कि 60 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. इसमें तीन ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनपर शक है कि उन्होंने आतंकियों को खाना और रहने का स्थान दिया था. इसमें एक महिला भी शामिल है जिसने 10-15 लोगों के लिए खाने का सामान किसी शख्स को सौंपा था. सुरक्षाबलों को शक है कि ये खाना आतंकियों के लिए हो सकता है.
साभार आज तक