एडवांस बुकिंग के मामले में फीकी पड़ी टाइगर 3
सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी की टाइगर 3 ने दिवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दी है। सलमान की ये फिल्म शुक्रवार को रिलीज न होकर रविवार को हुई है, जिससे इसको वीकेंड का फायदा कम मिलता दिख सकता है। फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी है लेकिन शाहरुख खान की जवान और पठान से काफी कम है। इस रिपोर्ट में आपको टाइगर के अगले 6 दिनों तक की एडवांस बुकिंग का बताएंगे और साथ ही बताएंगे कि जवान-पठान की कुल एडवांस बुकिंग कितनी थी।
टाइगर 3 ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और फिल्म को सोशल मीडिया यूजर्स से मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिल्क की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाइगर 3 ने अभी तक आने वाले 6 दिनों में कुल 37.90 करोड़ रुपये की एडवांस बुकिंग की है। ये कमाई 15.07 लाख टिकट्स से हुई है।
पहला दिन: 22.97 करोड़ रुपये (8.77 लाख टिकट)
दूसरा दिन: 8.72 करोड़ रुपये (3.13 लाख टिकट)
तीसरा दिन: 3.2 करोड़ रुपये (1.4 लाख टिकट)
चौथा दिन: 1.67 करोड़ रुपये (90 हजार टिकट)
पांचवां दिन: 1.15 करोड़ रुपये (69 हजार टिकट)
छठवां दिन: 19 लाख रुपये ( 17 हजार टिकट)
साभार लाइव हिन्दुस्तान