देश की सेना के सम्मान में निकलेगी तिरंगा यात्रा
दीपक तोमर जिला ब्योरो चीफ
मंडलेश्वर। भारत देश की सेना उत्तरी एवं पश्चिमी सीमा पर दुश्मन देश के हमलों का माकूल जवाब दे रही है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए संपूर्ण देश में देशभक्ति की लहर दौड़ रही है। प्रत्येक भारतवासी इस भारत पाकिस्तान के युद्ध को लेकर सेना की तरफ आशा भरी नजरों से विश्वास व्यक्त कर रहा है। और भारतीय सेना एवं सरकार जनता के विश्वास को कायम रखते हुए सभी मोर्चा पर दुश्मन देश के दांत खट्टे कर रही है। उक्त जानकारी देते हुए क्षेत्रीय विधायक राजकुमार मेव ने बताया कि देश की सेना एवं सरकार के सम्मान में संस्था सत्य मेव जयते के अगुआई में आगामी 12 मई को मंडलेश्वर के शासकीय स्कूल ग्राउंड से लेकर महेश्वर के जय स्तंभ चौक तक एक तिरंगा यात्रा प्रस्तावित की गई है जिसमें क्षेत्र के प्रत्येक देशभक्त से आव्हान किया जाता है कि इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर भारतीय सेना एवं सरकार के प्रति सम्मान के साथ कृतज्ञता व्यक्त करें।
विधायक मेव ने आगे बताया कि जिस तरह सेना की दो मातृशक्ति कर्नल सोफिया कुरेशी एवं विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस आपातकाल की घड़ी में देश की जनता को युद्ध की विस्तृत जानकारी प्रेस ब्रीफ के माध्यम से देने का कार्य कर रही है उसी तरह क्षेत्र की मातृशक्तियों को भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल होकर सेना की मातृशक्तियों का उत्साहवर्धन कर यह संदेश देना चाहिए कि देश की अन्य मातृशक्ति भी सेना के समर्थन में खड़ी है। क्षेत्रीय विधायक मेव ने क्षेत्र के युवाओं से विशेष आव्हान करते हुए कहा कि आज का युवा देश का भविष्य है। युवाओं के लिए यह विशेष अवसर उपलब्ध हुआ है जिसके माध्यम से वे अपनी देशभक्ति प्रदर्शित कर सकते है। मै जहा तक समझता हु कि देश का प्रत्येक युवा इस युद्ध को लेकर उत्साहित है और देश की सरकार से मांग कर रहा है कि इस बार अंतिम वार, दुश्मन देश से आतंकवाद का पूरी तरह से खात्मा कर दिया जाना चाहिए। यह आतंकवाद ही देश के सुनहरे भविष्य में कांटा बना बैठा है। देश का प्रत्येक युवा इस सोच को धारण करते हुए इस तिरंगा यात्रा में उत्साह के साथ सम्मिलित हो जिससे देश की सेना और सरकार को मानसिक बल मिले कि देश की जनता उनके साथ खड़ी है और देश में भावी अग्निवीरो की कोई कमी नहीं है।

