आज रेलवे स्टेशन अजनोद पर ग्रीन फील्ड संघर्ष समिति की बैठक हुई सम्पन
पत्रकार खुशबू श्रीवास्तव
दिनांक 17 दिसंबर को एक भव्य वाहन रैली और कोर्ट के माध्यम से रोड निरस्तीकरण की ओर आगे बढ़ना आज हमारी लड़ाई किसी भी पार्टी या किसी भी नेता से नहीं है हमारी लाइफ सिर्फ हमारी धरती मां को बचाने के लिए है ग्रीन फील्ड संघर्ष समिति के सभी किसान भाई अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक संख्या में बाइक रैली के रूप में किसानों को जोड़ना है चाहे जितना भी लड़ाई लड़नी पड़े हम किसान भाई पीछे नहीं हटेंगे यह प्रण कर लीजिए आज बैठक में जो किसान आए वह 24 कैरेट के किसान थे एकदम प्योर जो लड़ने के लिए हर पल तैयार रहते हैं आज जो भी किसान बैठक में आए मैं उनका हृदय से धन्यवाद करता हूं और हमारे बीच उज्जैन से पधारे हमारे राजेश जी भाई साहब और नरेंद्र जी आंजना भाई साहब का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ मैं उनका भी हृदय से धन्यवाद करता हूं।

