आज सिंगल क्लिक से 225 करोड़ रुपये की राशि करेंगे वितरित सीएम डॉ. यादव
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना संबल के तहत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को सिंगल क्लिक से 225 करोड़ रुपये की राशि श्रमिक परिवारों के खातों में अंतरित करेंगे। इस योजना से प्रदेश के 10,236 श्रमिक परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी। कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होगा, जिसमें श्रम, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल और स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित कई हितग्राही भी मौजूद रहेंगे। संबल योजना मध्यप्रदेश में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लाखों श्रमिकों के लिए एक बड़ी राहत साबित हो रही है। इस योजना के तहत श्रमिकों के परिवारों को दुर्घटना में मृत्यु होने पर चार लाख रुपये, सामान्य मृत्यु पर दो लाख रुपये, स्थायी अपंगता पर दो लाख रुपये, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख रुपये तथा अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5,000 रुपये प्रदान किए जाते हैं। इसके अलावा, महिला श्रमिकों को प्रसूति सहायता के रूप में 16,000 रुपये और उनके बच्चों को शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत निःशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाती है।
संबल योजना में अब प्रदेश के लाखों श्रमिक और प्लेटफार्म वर्कर्स भी शामिल किए गए हैं और उनका पंजीयन प्रारंभ किया गया है। इन श्रमिकों को भी संबल योजना के तहत सभी सुविधाएं मिल रही हैं। इसके साथ ही, निर्माण श्रमिकों के लिए भी निर्माण मंडल के माध्यम से कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनमें मृत्यु या अपंगता की स्थिति में सहायता प्रदान की जाती है।
इसके अलावा, प्रदेश सरकार ने सभी संबल हितग्राहियों को आयुष्मान भारत निरामय योजना के तहत पात्र श्रेणी में शामिल किया है, जिससे वे पांच लाख रुपये तक की वार्षिक निःशुल्क चिकित्सा प्राप्त कर सकते हैं। अब तक एक करोड़ 73 लाख श्रमिकों का संबल 2.0 योजना के तहत पंजीकरण किया जा चुका है और प्रदेश सरकार ने संबल योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इसके लाभार्थियों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।
साभार अमर उजाला