आज चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगी न्यूजीलैंड टीम
कराची. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट का इंतजार खत्म होने जा रहा है. आखिरकार वो दिन आ ही गया, जब खिलाड़ियों का जलवा देखने के लिए बेताब क्रिकेट फैन्स इस वनडे टूर्नामेंट को करीब से देखेंगे. आज (19 फरवरी) पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में ओपनिंग मैच खेला जाएगा, जिसके साथ ही टूर्नामेंट का आगाज होगा.
शायद ही किसी क्रिकेट आयोजन में इतना तनाव, दो अहम प्रतिभागियों के दो प्रशासनिक बोर्ड की जिद और मेजबान स्टेडियमों की तैयारियों को लेकर आशंकाएं देखने को मिली हों, लेकिन एक बार जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के कप्तान पहले मैच के टॉस के लिए उतरेंगे तो मैदान से बाहर की ये सारी बातें हाशिये पर चली जाएंगी. पाकिस्तान ने पिछली बार 2017 में खिताब जीता था.
भारत और पाकिस्तान की टीमें 23 फरवरी को आमने-सामने होंगी. दो चिरप्रतिद्वंद्वियों के बीच मुकाबले को 'महामुकाबला' नाम दिया जाता है. ऐसा मुकाबला जिसमें दोनों ओर की भावनाएं उमड़ेंगी, यादों की परतें खोली जाएंगी. इतना ही नहीं मैच के दौरान और इसके बाद भी सोशल मीडिया किसी अखाड़े से कम नहीं दिखेगा.
भारतीय टीम खिताब की प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी, लेकिन एक चूक उसके सारे समीकरण बिगाड़ सकती है. ऐसा ही कुछ वनडे वर्ल्ड कप-2023 फाइनल में हुआ, जब पूरे टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम खिताबी मैच हार गई थी.
साभार आज तक