पोहरी चौराहा और बस स्टैंड पर यातायात पुलिस का चेकिंग
शिवपुरी से संवाददाता ऋषि गोस्वामी की रिपोर्ट
एसपी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में यातायात थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को पोहरी चौराहा एवं पोहरी बस स्टैंड पर यात्री बसों के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान लगभग 40 यात्री बसों की जांच की गई। अधिकांश बसों के दस्तावेज सही पाए गए, लेकिन कुछ बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, नंबर प्लेट सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की कमी पाई गई।
इस पर कार्रवाई करते हुए 14 बसों पर चालानी कार्रवाई की गई और कुल 7700 रुपए समन शुल्क अधिरोपित किया गया।
यातायात प्रभारी रणवीर यादव ने बताया कि भविष्य में भी यात्री बसों के विरुद्ध ऐसे चेकिंग अभियान जारी रहेंगे। साथ ही, सभी बस चालकों से अपील की गई है कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें, जिससे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित रह सके।

