देवास जिले में दर्दनाक हादसा.. मिनी ट्रक पलटा, दो लोगों की मौत, छह घायल
देवास। देवास जिले में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा टोंक और चिड़ावद के बीच हुआ, जब मजदूरों से भरा मिनी ट्रक, बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया।
मिनी ट्रक में कुल 12 मजदूर सवार थे
मिनी ट्रक देवास के इटावा क्षेत्र से मजदूरों को लेकर टोंक जा रहा था। इसमें कुल 12 मजदूर सवार थे। ड्राइवर कामरान खान ने बीमा चौराहे से मजदूरों को बैठाया था। हादसे में मजदूर दिनेश (पिता कालूराम) और बाइक सवार शफी पटेल की मौत हो गई। शफी पटेल अपने भाई सोहराब पटेल के साथ नायता पोलाय से विजयागंज मंडी एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शफी की मौत हो गई।
घायलों में प्रवेशी, माणकलाल, सपना, सीमा, राजवीर और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। सभी घायलों को पुलिस ने तत्काल जिला अस्पताल पहुँचाया, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आयशर वाहन में रखी छत भरने की मशीन के कारण मजदूरों को गंभीर चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टोंक कला के पास मिनी ट्रक बाइक को बचाने के चक्कर में पलट गया। इसी दौरान बाइक सवार भी वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान मौके पर एक दम से चीख-पुकार मच गई थी। इस हादसे में छह से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। सभी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मजदूर छत भरने के काम के लिए जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साभार अमर उजाला

